Virat Kohli Challenges Narendra Modi, MS Dhoni and Anushka Sharma | वनइंडिया हिंदी

2018-05-23 316

Virat Kohli Challenges Narendra Modi, MS Dhoni and Anushka Sharma in a video posted by him on twitter. Few Days Back, Sports Minister Rajyavardhan Singh rathore had challenges Virat Kohli for Fitness campaign. Virat accepted that challenge, did workout and nominated these three great personality of india.

भारत के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पिछले दिनों टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली समेत बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन, बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को खुला चैलेंज किया था. ये राज्यवर्धन सिंह राठौर का एक पहल है ताकि लोग फिटनेस के लिए जागरूक हो सकें. उन्होंने अपने इस मुहिम को हम फिट तो इंडिया फिट का नाम दिया है। राठौर के इस चैलेंज को आड़ों हाथ लेते हुए विराट कोहली ने भी वर्कआउट कर विडियो पोस्ट किया. विराट ने अपने ट्विटर हैण्डल पर इस विडियो को पोस्ट किया है. लेकिन, बड़ी खबर ये है कि फिटनेस की इस मुहीम में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को चैलेंज किया है. यानी अब देश के प्रधानमंत्री वर्कआउट कर लोगों को फिटनेस के लिए जागरूक करेंगे. इसके अलावा विराट ने अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा और कप्तान कूल एमएस धोनी को चैलेंज किया है. उम्मीद है कि तीनो शख्स विराट कोहली के इस चैलेंज को एक्सेप्ट कर लोगों से फिट रहने की अपील करेंगे.